सहारनपुर में चार अधिकारी समेत इतने और कोरोना संक्रमित हुए




सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कोरोना का कहर जरी है और आज भी दो अपर जिलाधिकारी, अपर निदेशक स्वास्थ्य और आयकर निरीक्षक समेत 140 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुुई है।



मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बलजीत सिंह सौढी ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में अपर निदेशक स्वास्थ्य डाक्टर अनीता जोशी ,एडीएम (एफ) विनोद कुमार , एडीएम (जे) , व आयकर इंस्पेक्टर सोनकर कोरोना पॉजिटिव है।



उन्होंने बताया कि पिछले पांच माह में अब तक 4738 लोगों कोरोना संक्रमित हुए और 3218 लोग ठीक हो चुके है, आज भी ठीक होने के बाद 124 लोगों को छुट्टी दी गयी हैं। उन्होंने बताया कि अभी 1352 लोग कोरोना संक्रमित है जिनका इलाज चल रहा है। जिले में इलाज के दौरान 60 मरीजों की मृत्यु भी हो चुकी है।