पुलिसवालों के सामने पूर्व विधायक की निर्मम हत्या की हो उच्चस्तरीय जांच: संजय सिंह



लखीमपुर खीरी , आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने पूर्व विधायक निर्वेन्द मिश्रा की मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

श्री सिंह रविवार शाम श्री मिश्र के परिजनों से मिलने लखीमपुर पहुंचे। उन्होने कि गुंडों द्वारा पुलिसवालों के सामने पूर्व विधायक की निर्मम हत्या योगी के जंगलराज का साक्ष्य है।

आप सांसद ने पलिया के पुलिस क्षेत्राधिकारी की आपराधिक कृत्य पर गिरफ्तारी होना चाहिये और मृतक के परिजनो को एक करोड़ रूपये की करोड़ की सहायता राशि योगी सरकार को देनी चाहिये। पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये ताकि पुलिस की भूमिका और अपराधियों के बुलंद हौसलों की पड़ताल हो सके।

गौरतलब है कि निघासन विधानसभा से तीन बार विधायक रहे श्री मिश्र की रविवार सुबह भूमि विवाद को लेकर हुयी मारपीट के दौरान गिरने से मृत्यु हो गयी थी।