प्रतापगढ़ में व्यवसायी से लाखों की रंगादारी मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार



प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ जिला पुलिस ने किराना व्यवसायी से 05 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया।



पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली नगर पुलिस ने चिलबिला में स्थित उमर वैश्य धर्मशाला के पास से किराना व्यवसायी से तीन आरोपियों विकास गौतम ,अंकित कुमार और अरविंद यादव को गिरफ्तार किया। पकड़े गये आरोपियो के कब्जे से चोरी व लूट के 14 मोबाइल फोन और चोरी की तीन मोटर सायकिलें बरामद की।



उन्होंने बताया कि आज कोतवाली नगर में किराना व्यवसायी दुर्गेश कुमार गुप्ता ने सूचना दी कि आज मोबाइल पर कई बार फोन करके अज्ञात बदमाशों द्वारा 05 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है। इस सूचना पर पुलिस ने मोबाइल फोन को सर्विलांश पर लगाकर रंगदारी मांगने वालों को दबाेच लिया। पकड़े गये आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। तीनों को जेल भेज दिया गया है।