मायावती ने राजस्थान सरकार से की ये मांग


 






लखनऊ , बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने राजस्थान में दौसा जिले के गांव बगड़ी में मूक बधिर दलित बालिका के साथ पिछले 4 अगस्त को हुये गैंगरेप के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग अशोक गहलोत की सरकार से की है ।



सुश्री मायावती ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि गैंगरेप में आरोपी अभी तक पकड़े नहीं गये हैं । पीड़ित परिवार की शिकायत है कि आरोपियों को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है जो दुखद और निंदनीय है ।



उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार से मांग है कि दलित विरोधी मानसिकता और कार्यशैली को त्याग कर रेप के सभी आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे ,यह बसपा की मांग है ।