लखनऊ में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ?




लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में एक युवक ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।



पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निवाजगंज निवासी 29 वर्षीय तबरेज खान उर्फ रवि कल अपनी मां को छोड़ने कानपुर के घाटमपुर गया था। मां को छोड़कर वापस ठाकुरगंज आ गया। आज तबरेज की पत्नी ने फोन किया तो को जवाब नहीं मिला। उसकी पत्नी कांशीराम कालोनी लौलाई चिनहट से ठाकुरगंज अपने घर आई तो देख तबरेज खान का शव पंखे में दुपट्टे के फंदे से लटका है। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका।



उन्होंने बताया कि तबरेज प्राइवेट नौकरी करता था। पिछले कुछ समय से तनाव में था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।