हिन्दू महासभा के लखनऊ समेत इतने जिलों में प्रभारी नियुक्त




लखनऊ , अखिल भारत हिन्दू महासभा ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति की घोषणा की है।



पार्टी के प्रदेश प्रभारी ऋषि त्रिवेदी ने लखनऊ जिला एवं महानगर समेत वाराणसी, कुशीनगर एवं बाराबंकी में प्रभारियों की नियुक्तियां की गयी है। इन नियुक्तियों में लखनऊ जिला का प्रभारी राजेश शुक्ला को, लखनऊ महानगर का प्रभारी नृपलेस निगम उर्फ नीतू निगम, वाराणसी का आशीष सिंह एवं बाराबंकी का प्रभारी पवन कुमार को बनाया गया है।



श्री त्रिवेदी ने भरोसा जताया है कि हिन्दू महासभा जिला व महानगर, वाराणसी, कुशीनगर, बाराबंकी में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में मजबूती आयेगी। प्रदेश के अन्य जिलों में भी मण्डल, जिला एवं महानगर जिला प्रभारियो को जल्द से जल्द नियुक्त कर दिया जायेगा, ताकि प्रदेश में जिला एवं महानगर इकाई के संगठनात्मक ढांचे को मजबूती के साथ खड़ा किया जा सके।