युवक की गोली मारकर हत्या


 





समस्तीपुर, बिहार में समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।



पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि सुअपाकर गांव निवासी महेश्वर राय का पुत्र अमन उर्फ लक्की राय (25) मंगलवार की देर रात मोहनपुर गांव से बाइक से अपने घर लौट रहा था, तभी घर के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जाता है।



सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।