यूपी मे नही रूक रहा किसानों की आत्महत्या का सिलसिला ?




लखनऊ, यूपी मे किसानों की आत्महत्या का सिलसिला नही रूक रहा है ?



उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के सदर क्षेत्र में एक किसान ने अपने खेत पर अंगौछे के सहारे पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली है।



पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सदर क्षेत्र के मोहल्ला भीखमपुर-दयालपुर निवासी किसान लखमीचन्द्र (40) ने मंगलवार की देर रात्रि करीब 12 बजे अपने ही खेत पर लगे पेड़ से अंगौछे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली।



आज सुबह जब मोहल्ले के लोग उधर से निकले तो उनकी नजर पेड़ से लटक रहे किसान के शव पर पड़ी, जिन्होंने तत्काल इसकी जानकारी परिजनों व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को नीचे उतारा। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



चौकी इंचार्ज एसआई कालीचरन ने बताया कि किसान की शादी 15 साल पहले हुई थी, तभी किसी बात को लेकर युवक की पत्नी छोड़कर चली गई थी। बताया कि मृतक युवक अपने खेत पर ही रहता था और वहीं सोता था,। पीएम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण भी स्पष्ट हो पायेगा।