यूपी मे एकबार फिर आईपीएस अफसरों का तबादला, इन जिलों के कप्तान बदले




लखनऊ, यूपी मे एकबार फिर आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। कुछ जिलों के कप्तान बदल दिये गये हैं।



उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया।



गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि छठी वाहिनी पीएसी मेरठ के सेनानायक मनोज कुमार सोनकर को मऊ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वह अनुराग आर्य का स्थान लेंगे जिन्हें इसी पद पर प्रतापगढ़ भेजा गया है।



गत 16 अगस्त को प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक पद पर स्थानांतरित किए गए संजीव त्यागी का वह तबादला निरस्त कर उन्हें पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है।