यूपी के इस जिले में कोरोना संक्रमण काल में 2385 लोगों को मिला ऋण


 






बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती में कोरोना संक्रमण काल में गारंटी कृत आपातकालीन क्रेडिट प्लान (जीआईसीपी) योजना के तहत 2385 लोगों को रोजगार करने के लिए बैंकों द्वारा ऋण प्रदान किया गया है।



जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सोमवार को यहां बताया कि गारंटी कृत आपातकालीन क्रेडिट प्लान योजना के तहत 5351 लक्ष्य के सापेक्ष 2385 प्रवासी कामगारों को विभिन्न बैंकों से रोजगार करने के लिए ऋण प्रदान किया गया है|



उन्होंने बताया है कि इस योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक ने 364, बैंक ऑफ इंडिया ने 98, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 207, पंजाब नेशनल बैंक ने 817, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 370, केनरा बैंक ने 67, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 47, इंडियन ओवरसीज बैंक में 26, यूको बैंक ने 46, पंजाब एंड सिंध बैंक ने 33, एचडीएफसी बैंक ने 15, प्रवासी कामगारों को ऋण प्रदान किया है| इस योजना के तहत अब तक 2385 व्यक्तियों को रोजगार मिला है।