यूपी के इस जिले में 36 हजार 572 प्रवासी कामगारों को मिला रोजगार






बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती में लॉकडाउन के दौरान महानगरों से आये 36 हजार 572 प्रवासी कामगारों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराया गया ।



जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने रविवार को यहां कहा कि जिले में लॉकडाउन के दौरान एक लाख नै हजार प्रवासी कामगार आए हैं। 26662 कामगारों का नया जॉब कार्ड बनाया गया। जिले के 1235 ग्राम पंचायतों में से 1204 ग्राम पंचायतों में 51 हजार 700 प्रवासी कामगार हैं। इसमें से 36572 कामगारों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून :मनरेगा: के तहत उनके गांव घर में ही काम उपलब्ध कराया गया है।



उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को काम की कोई कमी नहीं है । उनको रूचि और आवश्यकता के अनुसार निरंतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त प्रवासी कामगारों को बैंकों से ऋण प्रदान करा कर निजी रोजगार करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।