उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल पर छाया कोरोना का काला साया




लखनऊ,उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बहुत तेज है और उतनी ही तेजी से राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य इसकी चपेट में आ रहे हैं ।

मंत्रिमंडल के दस सदस्यों को इस बीमारी ने अपना निशाना बनाया तथा दो को अपनी आगोश में ले लिया । पहले प्राविधिकी मंत्री कमल रानी वरूण तो बाद में होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान का निधन हो गया ।

स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कोरोना से ग्रसित हो गये । ग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ,विधि और न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ,जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ,आयुष राज्य मंत्री धर्म सिंह सैनी ,खेल और युवा कल्याण मंत्री उपेन्द्र तिवारी,पंचायती राज्य मंत्री भूपेन्द्र चौधरी तथा गुरूवार को मध्यम और लघु उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया ।

राजधानी लखनऊ के दूसरे संसदीय क्षेत्र मोहनलालगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर भी कोरोना से ग्रस्त हैं ।