स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर खुद की कोविड वार्ड के शौचालय की सफाई





पुड्डुचेरी, पुड्डुचेरी के स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) के कोविड वार्ड में निरीक्षण के दौरान मरीजों से शौचालय गंदा होने की शिकायत मिलने पर वहां खुद पहुंचकर सफाई की।



मंत्री शनिवार को निजी और सरकारी अस्पतालों में कोविड वार्डों के निरीक्षण के दौरान आईजीएमसी के कोविड वार्ड का दौरा किया। वहां उन्हें शौचालय के गंदे की शिकायत मिली। वह तुरंत ब्रश और सफाई की सामग्री लेकर शौचालय के अंदर गए और खुद सफाई करनी शुरू कर दी।



श्री राव ने कहा कि हालांकि एक दिन में तीन बार शौचालयों की सफाई की जाती है, लेकिन 75 मरीज एक वार्ड में एक ही शौचालय का उपयोग करते हैं, इसलिए रखरखाव मुश्किल हो जाता है। सफाईकर्मियों की कमी के चलते उन्होंने युवा रोगियों को सलाह दी कि वे शौचालय का उपयोग करने के बाद सफाई बनाए रखें। उन्होंने कहा, “अगर हम चाहें, तो स्वच्छता बनी रहेगी।”