स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार


 






नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने बुधवार तड़के प्रह्लादपुर में मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश आशीष बक्करवाला को गिरफ्तार किया।



स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रह्लादपुर इलाके में एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश आशीष बक्‍करवाला को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान आशीष के एक पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्‍ली पुलिस को रंगदारी के दो मामलों में उसकी तलाश थी। पुलिस ने आशीष के कब्‍जे से एक पिस्तौल बरामद की है।



गौरतलब है कि आशीष कुख्‍यात वाहन चोर मनोज बक्‍करवाला का बेटा है और पिता के नक्‍शे कदम पर चलते हुए अपराध की दुनिया में अपना दबदबा कायम करने के लिए रंगदारी और हत्‍या की वारदात को अंजाम देता था।