सीहोर में 12 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव


 






सीहोर,मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में आज 12 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुयी जिसमें सीहोर नगर में 8, आष्टा के 1, बुधनी 2 एवं श्यामपुर का 1 व्यक्ति शामिल है।



आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन मरीजों के मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 643 तक पहुंच गयी, जिसमें से 463 मरीजों के स्वस्थ हो जाने और 18 की इस बीमारी से अब तक मृत्यु हो जाने के बाद, वर्तमान में 162 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है।