सीएम योगी करेंगे नवनिर्मित कोविड हॉस्पिटल का लोकार्पण, तैयारियां पूरी





गोण्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोण्डा जिले के जिला अस्पताल परिसर में नवनिर्मित कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।

जिलाधिकारी डाॅ0 नितिन बंसल नें बुधवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री अपराह्न् 2:45 बजे राजकीय हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन गोंडा पहुंचेंगे और अपराह्न तीन बजे जिला अस्पताल परिसर में बने 120 शैय्या वाले आधुनिक कोविड-19 हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने बताया कि श्री योगी अपराह्न् 03.15 बजे से 04.15 बजे तक मंडल के आयुक्त, डीआईजी देवीपाटन परिक्षेत्र, मंडल के जिले के सभी जिलाधिकारी, अपर निदेशक स्वास्थ्य तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ कोविड-19 व बाढ़ के संबंध में बैठक करेंगे। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल से सांय 4.25 बजे हेलीपैड पुलिस लाइन गोंडा पहुंचकर 4.30 बजे राजकीय हेलिकॉप्टर द्वारा लखनऊ प्रस्थान करेंगे।