सस्ता सोना खरीदने का मौका, फिर शुरू हो रही मोदी सरकार की ये स्कीम






नयी दिल्ली, सोने में निवेश के इच्छुक निवेशकों के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की स्वर्ण बांड योजना 31 अगस्त को शुरू हो रही है जो चार सितंबर तक चलेगी। मोदी सरकार पिछले कुछ वर्षों से सोने की भौतिक मांग कम करने के लिए समय-समय स्वर्ण बॉन्ड योजना लाती रही है और इस बार यह 31 अगस्त से चार सितंबर तक चलेगी।



योजना के तहत बेचे जाने वाली कीमती पीली धातु का दाम रिजर्व बैंक तय करता है। केंद्रीय बैंक ने इस बार स्वर्ण बॉन्ड योजना के तहत दाम 5,117 रुपये प्रति ग्राम रखा है । योजना के तहत खरीदे जाने वाली सोने की मात्रा पर डिजिटल भुगतान करने पर 50 रुपये प्रति दस ग्राम की छूट मिलेगी।



डिजिटल भुगतान पर निवेशक को 5,067 रुपये प्रति ग्राम कीमत अदा करनी होगी। योजना के तहत न्यूनतम खरीद एक ग्राम की जा सकती है। सोने की खरीद बैंक, बीएसई, एनएसई की वेबसाइट अथवा डाकघर से की जा सकेगी।



समाप्त वित्त वर्ष में बैंक ने दस किस्तों में कुल 2,316.37 करोड़ रुपये अर्थात 6.13 टन के स्वर्ण बॉन्ड जारी किए थे। कोरोना काल में लगातार छह महीने से स्वर्ण बॉन्ड जारी किये जा रहे है।