सरकार ने पीपीई किट के निर्यात की अनुमति दी, दस्तानों के निर्यात को किया..?



नयी दिल्ली, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मांग और घरेलू बाजार में उपलब्धता को देखते हुए सरकार ने ओवरऑल किट-पीपीई किट के निर्यात को अनुमति दी है हालांकि मेडिकल दस्तानों का निर्यात प्रतिबंधित रहेगा।



विदेश व्यापार महानिदेशालय ने मंगलवार को यहां इस आशय की अधिसूचना जारी की।
अधिसूचना के अनुसार सभी तरह की पीपीई का निर्यात किया जा सकता है , हालांकि सभी तरह के दस्तानों के निर्यात पर रोक जारी रहेगी। मास्क और मेडिकल ऐनक के निर्यात का मासिक कोटा तय किया गया है।