संभल में 30 और कोरोना संक्रमित मिले, संख्या हुई 1451


 






संभल, उत्तर प्रदेश के संभल में बृहस्पतिवार को 30 और लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों की जिले में संख्या बढ़कर अब 1451 कोरोना संक्रमित मरीज हो गई हैं।



मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अमिता सिंह ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 30 और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 79132 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिये गये हैं, इनमें से 1451 की रिपोर्ट पोजिटिव एवं 73499 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है । अभी 2275 की रिपोर्ट लंबित है।



उन्होंने बताया कि 1451 कोरोना संक्रमितों में अभी तक 1244 मरीज स्वस्थ हो चुके जबकि 182 कोरोना उपचाराधीन हैं तथा 25 संक्रमितों की मृत्यु हो गई है। स्वास्थ विभाग कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों को चिंहित करके उनके नमूने लेने का काम जारी है।