सड़क हादसे में दो युवकों की मौत


 






बैतूल, मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के बैतूलबाजार थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।



बैतूल बाजार थाना प्रभारी आदित्य सेन ने बताया कि बीती रात जिला मुख्यालय के बाहरी मार्ग पर एक ढाबे के पास बाइक पर सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में लकी सोनी (22) और यश मोहिते (20) की मौके पर ही मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल मयंक हजारे (22) को बेहतर उपचार के लिए नागपुर ले जाया गया है।



पुलिस ने अज्ञात वाहनचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर इस बारे में पता लगाना प्रारंभ कर दिया है।