रूस पर अमेरिकी सीनेट की खुफिया समिति की नई रिपोर्ट नहीं पढ़ी- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप




वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2016 के अमेरिकी चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के बारे में सीनेट की खुफिया समिति की रिपोर्ट को नहीं पढ़ा है।

श्री ट्रम्प ने मंगलवार को युमा एरिज़ोना की यात्रा के दौरान संवाददाताओं से कहा, “मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता, मैंने इसे नहीं पढ़ा है।”

उन्होंने पैनल के कार्यवाहक अध्यक्ष सीनेटर मार्को रुबियो को धन्यवाद दिया। श्री रूबियो ने इससे पहले दिन में एक बयान कहा था कि समिति को तत्कालीन उम्मीदवार श्री ट्रंप या उनके अभियान के रूस की सरकार के मिलकर 2016 के चुनाव में बाधा डालने के बारे में कोई सबूत नहीं मिला है।

हालांकि श्री रूबियो ने कहा कि खुफिया समिति ने पाया कि रूस ने 2016 की चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप किया था।

रूस में अमेरिकी राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोपों से बार-बार इनकार करता रहा है।