रायबरेली में 33 और कोरोना पॉजिटिव,संख्या हुई 1320


 






रायबरेली, उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बृहस्पतिवार को थाना प्रभारी समेत 33 और कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 1320 हो गई है।



मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय शर्मा ने बताया कि प्राप्त जांच रिपोर्ट में 33 नये कोरोना संक्रमित मिले। इनमें महराजगंज के थाना प्रभारी भी संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि 1320 संक्रमितों में से अभी तक 883 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 36 की मृत्यु हो चुकी हे। अभी 401 कोरोना एक्टिव हैं ,जिनका उपचार जारी है।



उन्होंने बताया कि नए संक्रमितों में शहर के बस्तेपुर, मिल एरिया, किला बाजार, आस्तिक नगर, गल्ला मंडी, सर्वोदय नगर, तथा जनपद के अन्य स्थानों में एनटीपीसी, महराजगंज, बछरांवा, कटघर डलमऊ आदि स्थानों पर संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग संक्रमितो के संपर्क में आने वालों को चिन्हित कर उनके सैंपल लेने के साथ आवास सेनेटाइज कराये जा रहे हैं।