राजस्थान में 697 नये कोरोना पॉजिटिव आए, छह लोगों की मौत






जयपुर, राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 697 नये मामले सामने आने के बाद रविवार को इसकी संख्या बढ़कर 69 हजार 961 पहुंच गई तथा छह और मरीजों की मौत हो गई।



चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार नये मामलों में सर्वाधिक मामले अलवर में 115, राजधानी जयपुर एवं कोटा में 110 -110, जोधपुर में 109, भीलवाड़ा में 76, बीकानेर में 98, सीकर में 71, जैसलमेर में तीन, जालोर में पांच नये मामले सामने आए हैं।



प्रदेश में आज छह कोरोना वायरस मरीज की मौत हो गई। इसमें जयपुर में तीन, जालोर, कोटा और बीकानेर में एक-एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 950 पहुंच गई।



प्रदेश में अब तक 20.93 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 69 हजार 961 पॉजिटव मिले हैं। इनमें 54 हजार 252 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 53 हजार 565 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में 14 हजार 759 एक्टिव केस बचे हैं।