प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री को पद से हटाया


काहिरा, लीबिया राष्ट्रीय एकॉर्ड सरकार (जीएनए) के प्रधानमंत्री फयेज सराज ने गृह मंत्री फाती बशाघा को देश के पश्चिमी भाग में चल रहे प्रदर्शन के बीच उनके पद से बर्खास्त कर दिया है। जीएनए ने बयान जारी कर इसकी सूचना दी।



बयान में कहा गया कि गृह मंत्री बशाघा को उनके पद से बर्खास्त किया जाता है। जीएनए ने बताया कि श्री बशाघा को रैलियों पर की गयी उनकी टिप्पणी और प्रदर्शन के दौरान अपशब्द कहने पर उनके पद से हटाया जा रहा है।

उप गृह मंत्री खालिद अहमद माजेन को कार्यकारी गृह मंत्री नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि त्रिपोली और अन्य शहरों में मौजूदा सरकार के इस्तीफे और भ्रष्टाचार को खत्म करने को लेकर प्रदर्शन चल रहा है।