पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की डंडे से मारकर की हत्या




डालटनगंज, झारखंड में पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की डंडे से मारकर हत्या कर दी।



पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि नावाडीह पंचायत के करमा गांव निवासी सुनील ने घरेलू विवाद को लेकर अपनी गर्भवती पत्नी की शनिवार डंडे से मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद आरोपी पति अपने पिता के साथ मौके से फरार हो गया।



सूत्रों ने बताया कि मामले की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने आज सुबह पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। महिला की पहचान बसंती देवी (25) के रूप में की गई। इस सिलसिले में संबंधित थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। मामले की जांच की जा रही है।