ऑस्ट्रेलिया में भयंकर तूफान,हुई कई लोगों की मौत





सिडनी,ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में भीषण तूफान के कारण एक बच्चे सहित तीन लोगों की गुरुवार की रात मौत गयी।

यह बच्चा तूफान के कारण पेड़ गिरने से मेलबर्न में गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचाल के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। वहीं एक अन्य घटना में तूफान के कारण वाहन पर पेड़ की टहनी गिरने से एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गयी। तूफान के कारण कई पेड़ गिर गए तथा लोगों की सम्पत्तियों की भारी क्षति हुई है। साथ ही भारी बारिश के चलते लगभग 250,000 घरों में आपूर्ति होने वाला पानी दूषित हो गया। लोगो को पीने से पहले नल के पानी को उबालने का निर्देश दिया गया है।