मुख्यमंत्री योगी का पुतला फूंकने वाले युवक हुये गिरफ्तार




सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के कोतवाली बेहट क्षेत्र में पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है।



पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव मझाड़ी में पूर्णबंदी और सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला बनाकर फूंकने, सड़क जाम करने और सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने राहुल और विश्वास नामक युवकों को गिरफ्तार किया है।



बेहट थानाध्यक्ष आनंद देव मिश्र ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इन दोनों को गंदेवड़ गांव के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें सीधे जेल भेज दिया गया।