मिर्जापुर में कोरोना मृतकों की संख्या हुई इतनी


 





मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़ रही है। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमित दो लोगों की मृत्यु हो गयी है। मरने वालों की संख्या बीस हो गयी है।



जिले में 34 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं। संक्रमित मरीजों को शेमफोर्ड आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जिले में मरीजों की संख्या 1154 पहुंच गई है। मंगलवार को प्रदेश के वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना कोविड १९ के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक आदेश निर्देश दे गए हैं।



मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ओ पी तिवारी ने आज कहा कि जिले में कुल कोरोना केस 1154 हैं। इसमें 352 एक्टिव हैं जबकि 782 संक्रमित स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं। अब तक 20 लोग जान गंवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमितों के मिलने के कारण 141 हाॅटस्पाट है ।