मैक्सिकाे में कोविड-19 से अब तक 60 हजार से अधिक लोगों की मौत






मैक्सिको सिटी, मैक्सिकाे में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 644 लोगों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालाें की संख्या 60 हजार का आंकड़ा पार कर 60,254 हो गयी है।



मैक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय की अधिकारी एना लूसिया डे ला गारजा बरासो ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 6482 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 5,56,216 हो गई। सुश्री एना लूसिया के मुताबिक मैक्सिको में कोरोना संक्रमण के नये मामलों और इसके कारण होने वाली मौतों में पिछले कुछ सप्ताह से कमी देखी जा रही है।



कोरोना के कारण हुई मौतों की संख्या वाली सूची में मैक्सिको अमेरिका (1.76 लाख) और ब्राजील (1.14 लाख) के बाद तीसरे स्थान पर है।



गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 11 मार्च को कोरोना वायरस (कोविड-19) को महामारी घोषित किया था। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के 2.31 करोड़ से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि इस महामारी से आठ लाख से अधिक लोगाें की मौत हो चुकी है।