महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण के 341 नये मामले




मुंबई, वैश्विक महामारी कोविड-19 महाराष्ट्र पुलिस के लिए दिनोंदिन घातक सिद्ध हो रही है और पिछले 24 घंटों में बल के 341 कर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आए जबकि दो की संक्रमण ने जान ले ली।

महाराष्ट्र पुलिस के सोमवार को जारी आंकड़ो में पिछले 24 घंटों में पुलिसकर्मियों में संक्रमण के 341 नये मामले सामने आए और वायरस बल के अब तक 15294 कर्मियों को अपनी चपेट में ले चुका है। इनमें से 1639 अधिकारी और 13655 पुरुष सिपाही हैं।

जानलेवा कोरोना वायरस के गत चौबीस घंटों में बल के दो और कर्मियों की जान ले लेने से अब तक 156 पुलिसकर्मियों की वायरस से मौत हो चुकी है। इसमें 15 अधिकारी और 141 पुरुषकर्मी हैं।
महाराष्ट्र में 2832 पुलिसकर्मी कोरोना से वर्तमान में पीड़ित हैं जिसमें 377 अधिकारी और 2455 पुरुष सिपाही हैं।

कोरोना को 12306 पुलिसकर्मी मात दे चुके जिसमें 1247 अधिकारी और 11059 पुरुषकर्मी हैं।