मध्यप्रदेश में कोरोना के 1558 नए मामले, 29 की मौत


 





भोपाल, मध्यप्रदेश में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है और आज 1558 नए मामले प्रकाश में आए हैं। इसके अलावा 29 संक्रमितों की मृत्यु भी हो गयी।



राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कुल 24963 सैंपल की जांच में से 1558 संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62433 हो गयी। आज की संक्रमण दर 6़ 2 प्रतिशत दर्ज की गयी। इसके अलावा 29 लोगों की जान भी गयी और मृतकों की कुल संख्या 1374 हो गयी है।



बुलेटिन के अनुसार 1054 व्यक्ति स्वस्थ हुए और कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 47467 हो गयी है। अब उपचाररत मरीजों यानी कि एक्टिव केस 13592 हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन और संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर में इलाज चल रहा है।



सबसे अधिक संक्रमित इंदौर जिले में 265 मिले। इसके बाद ग्वालियर में मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 218 है। इसके अलावा भोपाल में 176 और जबलपुर में 138 संक्रमित मिले हैं। इंदौर में अब तक कुल 12720 संक्रमित मिल चुके हैं और इनमें से 389 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल 8847 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक्टिव केस 3484 हैं।



इसके अलावा भोपाल जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 10307 तक पहुंच गयी है। मरने वालों की संख्या 280, स्वस्थ होने वाले 8489 और एक्टिव केस 1538 हैं। ग्वालियर जिले में 5110 कुल संक्रमित हैं और इनमें से 46 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण से 3758 व्यक्ति मुक्त हो चुके हैं और 1312 लोगों का अभी मुक्त होने के लिए संघर्ष चल रहा है।



जबलपुर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 3970 तक पहुंच गयी है और 78 लोगों को जान भी गंवाना पड़ी है। कुल 2899 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और 993 लोग कोरोना मुक्त होने के लिए इलाजरत हैं। इसके अलावा मुरैना, उज्जैन, खरगोन, शिवपुरी, रतलाम, धार, विदिशा, अलीराजपुर, शहडोल, सतना, श्योपुर, शाजापुर, अनूपपुर, गुना और अन्य जिलों में भी कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं।