कोरोना संक्रमित महिलाओं ने दिया स्वस्थ बच्चों को जन्म, इस आशंका को नकारा




सहारनपुर , उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में चार कोरोना संक्रमित महिलाओं ने स्वस्थ बच्चों को जन्म देकर इस आशंका को नकार दिया है कि संक्रमण का प्रभाव होने वाले प्रसव पर पड़ सकता है वहीं प्रसव कराने वाली चिकित्सक के हौसले की भी सभी सराहना कर रहे हैं।



राजकीय मेडिकल कालेज की महिला विशेषज्ञ डा. स्वाती जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमित महिलाओं का प्रसव कराने के लिये आगे आने में हर कोई डर रहा है। संक्रमित प्रसूताओं से यह डर लगता है कि कहीं उनसे या उनके नवजात शिशु से उनमें भी संक्रमण ना आ जाए।



डा जैन ने कहा कि उन्होंने साहस दिखाते हुए मां और इस महामारी से बच्चे को बचाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। उन्होने बताया कि नकुड़ निवासी संक्रमित महिला ने भोर करीब साढ़े तीन बजे बेटी को जन्म दिया जबकि पिछले चार दिनों के दौरान दो बेटे और दो बेटियां जन्मीं जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं।



मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. दिनेश मारतोलिया और सर्जन डा. संजीव कुमार ने बताया कि चार महिलाओं का तीन चिकित्सकों के दल ने कालेज के श्रमिक रूम में प्रसव किया। आपरेशन के बाद महिलाओं ने स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया। चारों महिलाओं को बाद में श्रमिक कक्ष से वार्ड में भेज दिया गया।