कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कोरोना वायरस को दी मात


 





बेंगलुरु, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने के बाद पिछले सप्ताह से यहां अस्पताल में भर्ती कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा अब पूरी तरह स्वस्थ हैं तथा जल्द ही अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिलने की संभावना है।



श्री येदियुरप्पा कोरोना संक्रमित होने के बाद यहां मणिपाल अस्पताल में पिछले 10 दिनों से भर्ती हैं। रविवार को फिर से उनकी कोरोना जांच में रिपोर्ट निगेटिव आयी यानी अब वह संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।



सूत्रों ने बताया कि श्री येदियुरप्पा को अस्पताल से तभी छुट्टी मिल सकेगी जब उनकी एक और रिपोर्ट निगेटिव आएगी। सूत्रों के मुताबिक श्री येदियुरप्पा अस्पताल से ही अपना सारा काम कर रहे हैं तथा राज्य के विभिन्न जिलों में बाढ़ से उत्पन्न स्थिति पर नजर रख रहे हैं।