जम्मू कश्मीर में कोरोना के 786 नये मामले, नौ लोगों की मौत




जम्मू , जम्मू कश्मीर में रविवार को कोरोना वायरस के 786 नये मामले सामने आये हैं जबकि नौ और लोगों की इस बीमारी से मौत हो गयी।

आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों में 364 जम्मू और 432 कश्मीर से हैं । इसके अलावा जम्मू में तीन और कश्मीर में छह संक्रमित अपनी जान गंवा बैठे। इसी अवधि में 490 लोग स्वस्थ हुए हैं जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है।

बुलेटिन के मुताबिक जम्मू कश्मीर में अब तक कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 37,163 हो गया है तथा 694 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 28,510 मरीज कोरोना मुक्त हो गये हैं और अभी यहां 7959 सक्रिय मामले हैं।