जालना जिले में कोरोना के 112 मरीज मिले


 





जालना, महाराष्ट्र के जालना जिले में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से 112 लोग संक्रमित पाये गये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2915 तक पहुंच गयी।



सूत्रों के अनुसार कोरोना वायरस के चार रोगियों की आज मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 100 हो चुकी है। जिले में आज कोरोना के 64 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कुल 1810 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में जिले में विभिन्न अस्पतालों में 1005 कोरोना रोगियों का इलाज चल रहा है।