इटावा में 70 और नये कोरोना संक्रमित मिले,संख्या 1685 पहुंची






इटावा, उत्तर प्रदेश के इटावा में मंगलवार को 70 और नये कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 1685 हो गई।



मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में पांच पुलिसकर्मी जबकि जेल में बंद दो बंदी संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा चंबल इलाके में इटावा के बिठौली तैनात चार पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित है । इन सभी को उपचार के लिए नारायण कॉलेज में बनाए गए कोविड अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है ।



उन्होंने बताया कि जिले में आज 16 और संक्रमितों के ठीक होने के बाद जिले में स्वस्थ होने वालों की संख्या 1140 हो गई। अभी तक 34 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है। जिले में अभी फिलहाल 511 कोरोना एक्टिव केस है ।