इस जिले में 73 केंद्रों पर आयोजित होगी प्री डीएलएड परीक्षा


 






झुंझुनू, राजस्थान में झुंझनू जिले में 31 अगस्त को होने वाली प्री डीएलएड (बीएसटीसी) परीक्षा के लिये इस बार 73 केंद्र बनाएं गए हैं।



मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी घनश्यामदत्त जाट ने बताया कि प्री डीएलएड परीक्षा के लिए जिले में कुल 11 हजार 789 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी।



गौरतलब है कि इससे पहले यह परीक्षा 30 अगस्त को आयोजित होनी थी, लेकिन विभिन्न जिलों में कर्फ्यू जैसी परिस्थितियों को देखते हुए अब यह परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित होगी।