इराक से 3500 सैनिक हटाएगा अमेरिकाः मीडिया






वाशिंगटन, अमेरिका इराक में तैनात 3500 के करीब सैनिकों को वहां से हटाएगा। अमेरिकी मीडिया ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।



अमेरिका के कई वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से वॉल स्ट्रीट जनरल ने यह खबर छापी जिसके अनुसार पेंटागन अगले दो-तीन महीनों में इराक से करीब एक तिहाई सैनिक हटाने की योजना बना रहा है।



रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका 3500 से ज्यादा सैनिकों को इराक से हटा सकता है। फिलहाल वहां 5000 से ज्यादा सैनिक तैनात है जो इस्लानिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में इराकी सेना का साथ देते हैं।
अमेरिका और इराक ने जून में रणनीतिक चर्चा की थी जिसमें संयुक्त बयान जारी कर बताया गया था कि अमेरिका इराक से आने वाले महीनों में अपने सैनिकों की तैनाती कम करेगा।
इससे पहले अमेरिका से रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने पुष्टि करते हुए बताया था कि अमेरिका इस साल नवंबर के अंत तक अफगानिस्तान में तैनात सैनिक की संख्या 5000 से कम करेगा।