गुजरात में कोरोना से हुई इतनी मौतें, नये संक्रमितों की संख्या 1100 के करीब




गांधीनगर, गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और 20 लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 2930 हो गया है तथा इसके 1096 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 88942 पर पहुंच गयी है।



पिछले 24 घंटे में 1011 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 71261 हो चुका है। आज सर्वाधिक सात मौतें सूरत, चार अहमदाबाद, दो-दो जूनागढ़, अमरेली और एक-एक, गिर सोमनाथ, तापी, राजकोट, वडोदरा तथा भावनगर में हुई।



स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 173 अहमदाबाद, 74-74 पंचमहाल, भरूच, 59 वडोदरा, 39 राजकोट, 63 जामनगर, 41 दाहोद, 56 बनासकांठा और 146 सूरत के हैं। सक्रिय मामले आज बढ़ कर 14751 हो गए हैं जिनमें से 79 लोग वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।
अब तक कुल 1891775 लोगों की जांच की गयी है जबकि 476261 लोग क्वारंटीन में हैं।