गोरखपुर में 307 और मिले कोरोना पॉजिटिव


 






गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मंगलवार को 307 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 7797 हो गयी है।



आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि गोरखपर जिले के शहरी क्षेत्रो में 143 और गामीण क्षेत्रो मे 134 नये मरीज तथा अन्य 30 आज पाये गये है । जिले मे कोरोना संक्रमित के 307 नये मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 7797 हो गयी है जबकि अभी तक 113 की मौत हुयी है।



उन्होंने बताया कि अभी तक 1203 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर गये और 3796 लोग आइसोलेसन से मुक्त हो चुके हैं।इसके अलावा वर्तमान में 2685 मरीजों का उपचार जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।