गणेश चतुर्थी पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी देशवासियों को बधाई




नयी दिल्ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

श्री कोविंद ने शनिवार को ट्वीट करके कहा, “गणपति बाप्पा मोरया! ‘गणेश चतुर्थी’ के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व भारत के लोगों के अदम्य उत्साह, उमंग और उल्लास का प्रतीक है।”

उन्होंने आगे लिखा, “मेरी कामना है कि विघ्नहर्ता श्री गणेशजी की कृपा से कोविड-19 की महामारी समाप्त हो तथा सभी देशवासी सुखी और निरोगी जीवन जिएं।”