देश में कोरोना मृत्यु दर 1.84 प्रतिशत पर स्थिर





नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,059 कोरोना संक्रमितों की मौत होने के बीच कोरोना मृत्यु दर 1.84 प्रतिशत पर स्थिर रही।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 अगस्त को देशभर में 1,059 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी, जिससे अब तक इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 59 हजार के पार 59,449 हो गयी है।

मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में मृत्यु दर 3.3 प्रतिशत है। इसके अलावा महाराष्ट्र में 3.2 प्रतिशत, दिल्ली में मृत्यु दर 2.6 प्रतिशत, पंजाब में 2.6 प्रतिशत,मध्य प्रदेश में 2.3 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 2.0 प्रतिशत, जम्मू कश्मीर में 1.9 प्रतिशत, तमिलनाडु में 1.7 प्रतिशत, कर्नाटक में 1.7 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 1.5 प्रतिशत, राजस्थान में 1.3 प्रतिशत, हरियाणा में 1.1 प्रतिशत, आंध्रप्रदेश में 0.9 प्रतिशत, तेलंगाना में 0.7 प्रतिशत, ओडिशा में 0.5 प्रतिशत, बिहार में 0.4 प्रतिशत, केरल में 0.4 प्रतिशत और असम में 0.3 प्रतिशत है।