नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का कहर लगातार बढ़ रहा है और इसके सर्वाधिक सक्रिय मामलें महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु राज्यों में हैं।
देश में कोरोना के कुल 7,81,975 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 4,88,515 इन पांच राज्यों में हैं जो कुल सक्रिय मामलों का 62.47 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में 193889, आंध्र प्रदेश में 99129, कर्नाटक में 88110, उत्तर प्रदेश में 54666 और तमिलनाडु में 52721 सक्रिय मामले हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के रिकार्ड 78,512 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,21,245 हो गयी है। वहीं इस दौरान 971 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 64,469 पर पहुंच गयी है। देश में इस दौरान 60,867 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 27,74,801 हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:
राज्य........................सक्रिय...........स्वस्थ............मौत
अंडमान-निकोबार----- 473-------2586---------45
आंध्र प्रदेश---------99129---- 321754-------3884
अरुणाचल प्रदेश-------1205-------2822----------7
असम------------ 21551---- 83927--------- 296
बिहार------------ 17333-----117124---------- 578
चंडीगढ़----------- 1807------2296------------52
छत्तीसगढ़--------- 12666-----15818---------- 262
दादरा- नगर हवेली
दमन-दीव--------- 296-------2042-------------2
दिल्ली-----------14793----154171----------4426
गोवा-------------3635------13186---------- 183
गुजरात----------15272------76731----------3006
हरियाणा--------- 10980-----51620---------- 682
हिमाचल प्रदेश---- 1460-------4450------------35
जम्मू- कश्मीर----- 7959------28510---------- 694
झारखंड--------- 11577-------26448---------- 410
कर्नाटक-------- 88110------242229--------- 5589
केरल---------- 23719-------49849---------- 287
लद्दाख----------- 847---------1757----------- 34
मध्य प्रदेश------- 13592------ 47467---------1374
महाराष्ट्र------- 193889----- 562401---------24399
मणिपुर---------- 1845------- 4239------------ 28
मेघालय--------- 1284-------- 1049------------- 10
मिजोरम--------- 422---------589------------ 0
नागालैंड------- 887------- 3026-------------- 9
ओडिशा -------27219------73233---------- 482
पुड्डुचेरी--------- 4938-------8968----------221
पंजाब ---------15375------35747----------1404
राजस्थान------ 14091------ 65093-----------1043
सिक्कम--------- 404--------- 1220------------ 3
तमिलनाडु------ 52721-----362133---------7231
तेलंगाना-------31299------92837----------827
त्रिपुरा---------- 4108------- 7433-----------103
उत्तराखंड------- 5912------13066----------257
उत्तर प्रदेश----- 54666----- 167543--------3423
पश्चिम बंगाल--- 25657----130952---------3176
कुल---------- 781975---2774801---------64469