देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार






पुणे, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में अगले 24 घंटे के दौरान कहीं तेज से बहुत तेज और कहीं कहीं अतिवृष्टि होने का अनुमान है जबकि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाके, गुजरात, कोंकण, गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में अलग अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।



मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल के पर्वतीय हिस्से, सिक्किम, असम, मेघालय, सौराष्ट्र, कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तटीय कर्नाटक के अलग अलग हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में कड़कती बिजली आंधी के साथ मध्यम बारिश हो सकती है।



दक्षिण पश्चिम और उसे जुड़े पश्चिम मध्य अरब सागर में 50-60 प्रति घंटे की तेज गति के साथ हवा चल सकती है। दक्षिण गुजरात-महाराष्ट्र-गोवा तटों , पश्चिम बंगाल की खाड़ी के साथ ओडिशा-पश्चिम बंगाल-आंध्र प्रदेश के तटों पर 45-55 किमी प्रति घंटे की तेज गति के साथ हवा चलने का अनुमान है इसलिए मछुआरों को अगले 24 घंटों के दौरान इन समुद्री क्षेत्रों में काम नहीं करने की सलाह दी गयी है।



जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में बुधवार को 0830 बजे से गुरुवार को 0830 बजे के बीच तेज हवा के साथ बारिश हुयी।



दक्षिण पश्चिम मानसून ओडिशा, हरियाणा और तेलंगाना में अति सक्रिय रहा जबकि पश्चिम बंगाल, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, गुजरात , मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और तटीय आंध्र प्रदेश में मानसून सक्रिय है। अरुणाचल प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु में मानसून कमजोर रहा।
पिछले 24 घंटे के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाके, ओडिशा, झारखंड, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना और तटीय कर्नाटक के अधिकतर हिस्सों में तथा असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल के पर्वतीय हिस्से, और सिक्किम, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पूर्व मध्य प्रदेश, गुजरात और तटीय आंध्र प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश हुयी ।



अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, आंतरिक कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर तथा बिहार, रायलसीमा, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग अलग स्थानों पर बारिश हुयी या फिर गरज के साथ छींटे पड़े।