दक्षिण कोरिया में प्लाज्मा थेरेपी के क्लीनिकल परीक्षण को मंजूरी






सोल , दक्षिण कोरिया ने कोविड-19 के इलाज के लिए गुरुवार को जी सी फार्मा कंपनी को प्लाज्मा थेरेपी के दूसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण को अनुमति प्रदान कर दी। दक्षिण कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी योनहाप ने यह जानकारी दी।



दक्षिण कोरिया के खाद्य एवं औषधि मंत्रालय ने प्लाज्मा थेरेपी के पहले चरण को छोड़ने का फैसला किया है क्योंकि यह थेरेपी काफी प्रचलित है और सुरक्षित भी मानी जाती है। इसके बाद अब देश के कई अस्पताल कोरोना के मरीजों की इच्छा के अनुसार उनका इलाज प्लाज्मा थेरेपी के जरिये कर सकेंगे।



दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के उपचार के लिए 14 पद्धतियों और दो वैक्सीन के क्लीनिकल परीक्षण चल रहे हैं। दक्षिण कोरिया दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से एक है जिसने कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने में काफी हद तक सफलता पाई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दक्षिण कोरिया में अब तक कोरोना संक्रमण के 16,346 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि इस महमारी के कारण 307 लोगों की मौत हो चुकी है।