बुन्देलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति मानद कर्नल कमांडेंट रैंक से सम्मानित





झांसी , उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित बुन्देलखंड विश्वविद्यालय (बुंविवि) के कुलपति प्रो.जे.वी. वैशम्पायन को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की ओर से मानद कर्नल कमांडेंट की रैंक से सम्मानित किया गया है।

यहां विश्वविद्यालय परिसर के प्रशासनिक भवन के सभागार में शुक्रवार को आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में 56 यू.पी. बटालियन एन.सी.सी. के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमन यादव ने एनसीसी के महानिदेशक के प्रतिनिधि के रूप में कुलपति को सम्मानपत्र तथा मानद कर्नल रैंक प्रदान किया। एन.सी.सी. के मानद कर्नल कमांडेण्ट के रैंक का सम्मान प्राप्त करने वाले प्रो.वैशम्पायन विश्वविद्यालय के दूसरे कुलपति हैं। इससे पूर्व 1999 से 2005 तक विश्वविद्यालय के कुलपति रहे प्रो.रमेश चन्द्रा को भी एन.सी.सी. के मानद कर्नल रैंक से सम्मानित किया जा चुका है।

इस अवसर पर प्रो. वैशम्पायन ने कहा की एनसीसी महानिदेशालय द्वारा उन्हें मानद कर्नल कमांडेंट का रैंक प्रदान किया जाना स्वयं उनके तथा बुन्देलखंड विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। उनका प्रयास है कि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो ताकि वे आगे चल कर देश के विकास में सहयोग प्रदान कर सकें। इस दिशा में एनसीसी प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है तथा निभा रहा है। कुलपति ने कहा कि वह आशा करते हैं कि विश्वविद्यालय में प्रदान किए जा रहे एनसीसी प्रशिक्षण के पश्चात युवा छात्र-छात्राएं भारतीय सेना में सेवा कार्य को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने एनसीसी निदेशालय को इस सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर 56 यू.पी. बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमन यादव ने कहा कि प्रो़ वैशम्पायन ने बुन्देलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में विश्वविद्यालय को एक आदर्श नेतृत्व प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान विश्वव्यापी महामारी कोरोना में लॉकडाऊन के दौरान स्थानीय, जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन को विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स तथा एनसीसी अधिकारियों द्वारा दिए गए अविस्मरणीय सहयोग के लिए वह सभी कैडेट्स तथा एनसीसी अधिकारियों को धन्यवाद देते हैं। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडैट्स तथा विश्वविद्यालय प्रशासन का उन्हे सदैव भरपूर सहयेाग मिलता रहा है।

कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी प्रो.सुनील काबिया ने किया और एनसीसी महानिदेशालय की ओर से मेजर अदिति पूनिया भी उपस्थित रही।