भोपाल में कोरोना के 198 नए मामले सामने आए


 






भोपाल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 198 नए मरीज सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 10505 तक पहुंच गयी।



आधिकारिक जानकारी के अनुसार सुबह प्राप्त जांच रिपोर्ट में 198 नए मरीज पाए गए, जिसके बाद यहां संक्रमिताें की संख्या बढ़कर 10505 तक पहुंच गयी।



इनमें से अब तक 8489 मरीजों के स्वस्थ होकर घर पहुंच जाने से वतर्मान में 1500 से अधिक एक्टिव (उपचाररत) मरीजों का अस्पतालों, होम आइसोलेशन और संस्थागत क्वाॅरेंटाइन सेंटर में इलाज चल रहा है। इस बीमारी से अब तक यहां 280 मरीज की मौतों हो चुकी है।