भोपाल में काेरोना के 162 नए मामले आए




भोपाल,मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 162 नए मरीज मिलने के बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9778 तक पहुंच गयी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में कोरोना के 162 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9778 तक पहुंच गयी है। इनमें से 7855 मरीजों के अब तक स्वस्थ होकर घर चले जाने से वर्तमान से 1500 से अधिक एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं अब तक इस बीमारी से 266 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।