भीषण सड़क हादसा,हुई कई लोगों की मौत


 






ढाका , बंगलादेश में मिमेनसिंह क्षेत्र के फूलपुर उपजिला इलाके में मंगलवार को एक छोटी बस के अनियंत्रित होने के बाद तालाब में गिरने से छोटे बच्चों समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी।



यह हादसा स्थानीय समयानुसार 07:45 बजे हुआ। हादसे में घायलों और मृतकों की संख्या की पुष्टि की जानी बाकी है। मिमेनसिंह अग्निशामक दल के उप निदेशक पन्नत ने यूनीवार्ता को इस घटना की पुष्टि की।



फूलपुर पुलिस स्टेशन के प्रमुख इमरत हुसैन गाजी ने बताया कि बस मिमेनसिंह के भालुका से शेरपुर में नलिटाबरी उपजिला जा रही थी। उन्होंने बताया कि फूलपुर-शेरपुर राजमार्ग के पास अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी।



पुलिस और अग्निशामक दल के कर्मियों ने घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को निकाला।