भीषण बस दुर्घटना, 30 यात्री घायल


 




बारामूला, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में मंगलवार की दोपहर एक बस दुर्घटना में 30 से अधिक यात्री घायल हो गये।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हंदवाड़ा के बाटपोड़ा, मगन के पास सड़क से पलट गयी जिसमें उस पर सवार महिलाओं और बच्चों समेत 30 से अधिक यात्री घायल हो गये। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन की हालत गंभीर है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।